Saturday, July 29, 2023

Rajasthan Housing Board Recruitment 2023 | राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में निकली भर्ती

Rajasthan Housing Board Recruitment 2023 | Rajasthan Housing Board Recruitment 2023 Apply Online | Rajasthan Housing Board Vacancy 2023 | Rajasthan Housing Board Bharti 2023 | Rajasthan Housing Board Recruitment Notification PDF 2023 | राजस्थान आवासन मण्डल भर्ती 2023 | Rajasthan Housing Board Notification 2023 | RHB Recruitment 2023 | Rajasthan Housing Board Recruitment | Notification | Vacancy | Application Fee | Educational Qualification | Age Limit | Salarry | urban.rajasthan.gov.in | Official Website.

सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) के द्वारा राजस्थान हाउसिंग बोर्ड मे विभिन्न पदों को भरे जाने हेतु Center for Development of Advanced Computing (C-DAC) द्वारा अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. राजस्थान राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती 2023 के तहत कुल 311 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा।जिसमें 258 अराजपत्रित अधिकारियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. Rajasthan Housing Board Recruitment 2023 के आवेदन राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट rhbexam.in पर किए जाएंगे। हमारे द्वारा राजस्थान आवासन मंडल भर्ती 2023 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आगे उपलब्ध करवाई जा रही है. विस्तृत जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अपडेट कर दी जाएगी।



Rajasthan Housing Board Notification, Exam Date, Eligibility, Online Form Overview In Hindi

Organization NameCenter for Development of Advanced Computing (C-DAC)
Post Nameproject senior engineer/ junior accountant/ JEN/ junior assistant / Assistant programmer / programmer/ information assistant/ Town Planning Branch (Draftman ATP)
Advt No.Update Soon
Total Posts258 Posts (Total 311 Post)
Salary/ Pay ScaleVaries by post
Job LocationRajasthan
Last Date Apply form18/08/2023
Mode of ApplyOnline
CategoryRajasthan Housing Board Vacancy 2023
Official Websiterhbexam.in

Rajasthan Housing Board Vacancy 2023 Age Limit, Application Fee, Salary, Selection Process, Syllabus, Exam Pattern, education qualification, how to apply online.

RHB Recruitment 2023 Online Application Form Date

EventDate
Rajasthan Housing Board Vacancy 2023 Apply Start19/07/2023
Rajasthan Housing Board Recruitment 2023 last date18/08/2023
Exam Date Of Rajasthan Housing BoardNotify Soon

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक 19 जुलाई 2023 सक्रिय किया जाएगा. एवं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन राजस्थान आवासन मंडल की ऑफिशल वेबसाइट पर कर सकते हैं. उम्मीदवार Rajasthan Housing Board Recruitment 2023 के आवेदन करने से पहले Rajasthan Housing Board Notification 2023 को जरूर देखें.

Rajasthan Housing Board Recruitment 2023 Latest News

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती 2023 के लिए कई बोर्डो से संपर्क किया गया था. जिसमें राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और मालवीय राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान (MNIT) प्रमुख शामिल है. लेकिन इन बोर्डो ने अधिक व्यस्तता के कारण भर्ती करवाने की मंजूरी नहीं प्रदान की. उसके बाद यह जिम्मेदारी दो बोर्ड को अलग-अलग दी गई. जिसमें राजपत्रित अधिकारियों की भर्ती आरपीएससी द्वारा किया जाएगा। जबकि अराजपत्रित अधिकारियों की भर्ती का आयोजन राजकीय या केन्द्रीय सरकार की एजेन्सियों, जिसमें सी-डैक है, को  258 पदों पर भर्ती के लिए अधिकृत किया गया है.

Rajasthan Housing Board Notification PDF 2023

राजस्थान आवासन मंडल भर्ती 2023 के 258 पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Rajasthan Housing Board Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । हमारे द्वारा Rajasthan Housing Board Recruitment 2023 से संबंधित अन्य जानकारी जैसे आयु सीमा, आवेदन शुल्क, वेतन, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, शिक्षा योग्यता, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? उपलब्ध करवाई जा रही है.

Rajasthan Housing Board Vacancy Details 2023

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती 2023 के तहत प्रोग्रामर पद के लिए 1, परियोजना अभियन्ता (वरिष्ठ) (सिविल) के 48 और नगर नियोजन सहायक या वास्तुविद् सहायक के 4 राजपत्रित पदों के लिए आरपीएससी भर्ती कराएगा। यानी राजपत्रित अधिकारियों की भर्ती का जिम्मा RPSC को दिया गया है. जबकि कम्प्यूटर ऑपरेटर (सहायक प्रोग्रामर (एल-10) के 6, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (सूचना सहायक) के 18, परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ) (सिविल) के 100, परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ) (विद्युत) के 11, वरिष्ठ प्रारूपकार के 4, कनिष्ठ प्रारूपकार 10, विधि सहायक (कनिष्ठ विधि अधिकारी) 9, कनिष्ठ लेखाकार के 50 और कनिष्ठ सहायक के 50 अराजपत्रित पदों के लिए सी डैक भर्ती कराएगा.

1Rajasthan Housing Board Project Senior Engineer Vacancy 202348
2Rajasthan Housing Board Junior Accountant Vacancy 202350
3Rajasthan Housing Board JEN Vacancy 2023100
4Junior Assistant Vacancy 202350
5Assistant Programmer Vacancy 202306
6Housing Board Programmer Vacancy 202301
7Information Assistant Vacancy 202318
8Housing Board Town Planning Branch (Draftman ATP) Vacancy 202338
Total Posts311

Age Limit Of RHB Vacancy 2023

Rajasthan Housing Board Recruitment 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी. जबकि आरक्षक वर्गों को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी

S. No.

Rajasthan Housing Board RecruitmentAge Limit
1Computer Operator (Assistant Programmer)
कम्प्यूटर ऑपरेटर ( सहायक प्रोग्रामर )
18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य
2Data Entry Operator (Informatics Assistant)
डेटा एन्ट्री ऑपरेटर ( सूचना सहायक )
18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य
3Project Engineer- (Junior) Civil Degree
परियोजना अभियन्ता ( कनिष्ठ ) सिविल – डिग्री
18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य
4Project Engineer- (Junior) Civil – Diploma
परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ) सिविल – डिप्लोमा
18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य
5Project Engineer – (Junior) Electrical – Degree
परियोजना अभियन्ता ( कनिष्ठ ) विद्युत – डिग्री
18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य
6Senior Draftsman
वरिष्ठ प्रारूपकार
18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य
7Junior Draftsman
कनिष्ठ प्रारूपकार
राजस्थान जेन भर्ती 2023 में आवेदन के लिए संबन्धित स्ट्रीम में BE/B.Tech डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
8Legal Assistant (Junior Legal Officer)
विधि सहायक ( कनिष्ठ विधि अधिकारी )
18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य
9Legal Assistant (Junior Legal Officer)
विधि सहायक ( कनिष्ठ विधि अधिकारी )
18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य

10

Junior Assistant
कनिष्ठ सहायक
18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य

Application Fee Of Rajasthan Housing Board Recruitment 2023

Rajasthan Housing Board Bharti 2023 मे आवेदन करने के लिए भर्ती को निम्न प्रकार से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा :-

  • सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के  आवेदक हेतु रूपये 975/-
  • राजस्थान के  नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के  पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के  आवेदक हेतू -रूपये  875/-
  • समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के  अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के  आवेदक हेतु रूपये 775/-
  • कार्मिक विभाग के  परिपत्र क्रमांक प.8(3) कार्मिक/क-2/18 दिनांक 02.05.2018 के  अनुसार सभी वर्ग के  ऐसे अभ्यर्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है, के  लिये अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के  समान ही परीक्षा शुल्क के रूपये 775/- देय है।

Educational Qualification Of Rajasthan Housing Board Vacancy 2023

Rajasthan Housing Board Vacancy 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक के पास में शैक्षणिक योग्यता होनी आवश्यक है:-

S. No.Rajasthan Housing Board RecruitmentEducation Qualification
1Rajasthan Assistant Programmer Vacancy 2023कंप्यूटर विज्ञान में डिग्री या डिप्लोमा के साथ-साथ कंप्यूटर अनुप्रयोगों का एक वर्ष का औपचारिक प्रशिक्षण और 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। डेटा प्रविष्टि मशीनों और कंप्यूटर टर्मिनलों को संभालने का ज्ञान भी होना चाहिए।
2Rajasthan Information Assistant (AI) Bharti 2023भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से स्नातक साथ-साथ कंप्यूटर अनुप्रयोगों का एक वर्ष का औपचारिक प्रशिक्षण और डाटा एंट्री और टाइपिंग गति।
3Rajasthan Town Planner Branch Draftsman ATP Vacancy 2023इसके लिए उम्मीदवारों के पास टाउन एंड कंट्री प्लानिंग/सिटी प्लानिंग/लैंडस्केप आर्किटेक्चर/ट्रांसपोर्टेशन प्लानिंग में post-graduate degree या डिप्लोमा अथवा टाउन प्लानर्स संस्थान, भारत द्वारा मान्यता प्राप्त कोई अन्य योग्यता होनी चाहिए।
4Rajasthan Programmer Vacancy 2023उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BE / B.Tech / MCA / BCA और computer degree होनी चाहिए।
5
Rajasthan Project Senior Engineer Vacancy 2023
राजस्थान प्रोजेक्ट सीनियर इंजीनियर भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में कुल अंकों के कम से कम 60% अंकों के साथ अंतिम वर्ष की परीक्षा पास कि हो।
6Rajasthan Junior Accountant Vacancy 2023राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती 2023 के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, भारत सरकार के नियंत्रण में डीओईएसीसी (NIELIT) द्वारा आयोजित “O” उच्च स्तरीय प्रमाण पत्र / कंप्यूटर विज्ञान में COPA / Degree, BA इत्यादि।
7Rajasthan JEN Vacancy 2023राजस्थान जेन भर्ती 2023 में आवेदन के लिए संबन्धित स्ट्रीम में BE/B.Tech डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
8Rajasthan Junior Assistant Vacancy 2023राजस्थान जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सम्बन्धित स्ट्रीम में वरिष्ठ माध्यमिक / डिप्लोमा / डिग्री होनी चाहिए।

Rajasthan Housing Board Vacancy 2023 Selection Process

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती 2023 में उम्मीदवार का चयन निम्न प्रक्रिया के बाद किया जाएगा:

  • Written Examination
  • Document Verification
  • Medical Examination
  • Final Merit List

Rajasthan Housing Board Recruitment 2023 Syllabus & Exam Pattern

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती 2023 में सिलेबस और एग्जाम पैटर्न निम्न होगा :-

Rajasthan Housing Board Bharti 2023 Exam Pattern

  • परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी।
  • कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • एक प्रश्न 3 अंक का होगा।
  • इस प्रकार परीक्षा 450 अंकों के लिए आयोजित होगी
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी।

Rajasthan Housing Board Bharti 2023 Syllabus

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती 2023 में सामान्य ज्ञान  के 90 प्रश्न और परीक्षा विशेष से जुड़ी तकनीकी जानकारी से 90 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न मल्टीचॉइस होंगे। पात्रता और सिलेबस कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार ही निर्धारित किया गया है। राजस्थान के 11 शहरों में लगभग 100 सेन्टर्स पर ऑनलाइन माध्यम से भर्ती करवाये जाने की तैयारी की जा रही हैं।

Rajasthan Housing Board Bharti 2023 Pay Scale

राजस्थान आवासन मंडल भर्ती 2023 में चयनित उम्मीदवार को

वार्षिक वेतन के रूप मे 4.8 लाख रुपये से 7 लाख रुपये तक का वेतन प्रदान किया जाएगा.

How To Apply Rajasthan Housing Board Recruitment 2023 Form

राजस्थान संगणक 2023 का आवेदन निम्न प्रक्रिया के तहत किया जाएगा.
आप हमारे द्वारा बताए की प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से आवेदन भर सकते हैं.
  1. सबसे पहले आपको राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://rhbexam.in/ को ओपन करना होगा.
  2. यहां पर सबसे पहले आपको वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  3. परीक्षार्थी को एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर उपयोग करके खुद को पंजीकृत करना होगा। परीक्षार्थी द्वारा उपयोग की गई ईमेल आईडी पर एक सत्यापन लिंक भेजा जाएगा। कृपया भविष्य में संदर्भ के लिए इस ईमेल आईडी को याद रखें।
  4. परीक्षार्थी को सलाह दी जाती है कि वे लिंक पर क्लिक करें/अपनी ईमेल आईडी पर प्राप्त लिंक को वेब ब्राउज़र पर कॉपी-पेस्ट करें। परीक्षार्थी को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एंटर करना होगा
  5. अब आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा, जो पंजीकरण के दौरान उपयोग किया गया था।
  6. उसके बाद आपको Rajasthan Housing Board Recruitment 2023 द्वारा के अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा.
  7. आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक नहीं.
  8. सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  9. भुगतान प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद, परीक्षार्थी विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र को डाउनलोड/प्रिंट कर सकेंगे।.
  10. Rajasthan Housing Board Bharti 2023 Important Links

  11. Rajasthan Housing Board Recruitment 2023 Apply Online (From 19.07.2023)Apply Now
    Rajasthan Housing Board Recruitment 2023 Notification PDFShort Notice

    Notification Pdf

    Official Website Of Housing BoardRHB

0 comments:

Post a Comment