Monday, July 3, 2023

SSC MTS Recruitment 2023 | एसएससी एमटीएस के 1500 से अधिक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

 SSC MTS Recruitment 2023 | एसएससी एमटीएस के 1500 से अधिक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

SSC MTS Recruitment 2023 | SSC MTS Vacancy 2023 | SSC MTS Recruitment Notification 2023 | SSC MTS Apply Online 2023 | ssc mts notification 2023 pdf | AIIMS Jodhpur Warden Recruitment 2023 | SSC MTS Vacancy 10th pass 2023


कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। एसएससी द्वारा एमटीएस के 1500 से अधिक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। एसएससी द्वारा दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए विभिन्न पदों की भर्ती के लिए हर साल मल्टी टास्किंग स्टाफ यानी एमटीएस और सीबीआईसी/सीबीएन हवलदार के पदों पर भर्ती का आयोजन करता है। 2023 के लिए भी है नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक आवेदक कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट SSC.NIC.IN से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हमारे द्वारा एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 से संबंधित Age Limit, Educational Qualification, Application Fee और अप्लाई कैसे करें की जानकारी नीचे दी गई है. इसीलिए पोस्ट को पूरा पढ़ें.

SSC MTS Recruitment 2023 In Hindi Overview    

विभाग का नामStaff Selection Commission (SSC)
पद का नामMulti Tasking Staff (MTS) & Havaldar
कुल पद1558 Post
आवेदन की अंतिम तिथि21/07/2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
कैटेगरीSSC MTS Vacancy 2023
भाषाहिंदी
नौकरी स्थानAll India
विभागीय वेबसाइटwww.ssc.nic.in

SSC MTS 2023 Apply Online

EventDate
SSC MTS Vacancy 2023 Apply Start30/06/2023
SSC MTS Recruitment 2023 last date21/07/2023
SSC MTS Exam DateSeptember 2023

SSC MTS Notification 2023

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा Multi-Tasking (Non-Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2023 के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एसएससी ने SSC MTS Notification 2023 जारी कर दिया है। ssc.mts और हवलदार के पदों के लिए एसएससी की वेबसाइट (www.ssc.nic.in) के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

SSC MTS Vacancy Details 2023

एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2023 ssc mts 2023 total vacancy 1558 पदों पर की जाएगी। पदों में कमी और बढ़ोतरी की जा सकती है. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 30 जून 2023 को एसएससी एमटीएस अधिसूचना 2023 पीडीएफ जारी की गई है. इसमें SSC MTS Notification 2023, Application Fee, Important Dates, Eligibility Criteria, Selection Process, Exam Pattern, Syllabus, Salary और परीक्षा के संबंध में पूरी जानकारी  उपलब्ध करवाई गई है। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करके विस्तृत SSC MTS Notification PDF 2023 देख सकते है।

Age Limit

SSC MTS Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष व 18 वर्ष से 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। हवलदार के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 से 27 और एमटीएस के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आयु की गणना  01 अगस्त 2023 के अनुसार की जाएगी। जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।

SSC Multi-Tasking Staff (MTS), and CBIC/CBN Havaldar Recruitment 2023 Application Fee

एसएससी मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), और सीबीआईसी/सीबीएन हवलदार भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले हैं General/OBC/EWS वर्ग से अभ्यर्थियों को ₹100 का आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा. तथा वे विद्यार्थी जो SC/ST/PwBD और महिलाओं वर्ग से आते हैं उन्हें किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

SSC MTS 2023 Educational Qualification

एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

The candidates must have passed Matriculation Examination or equivalent from a recognized Board as on or before the cut-off date i.e. 01 August 2023.

Selection Process

एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती 2023 के लिए पात्र उम्मीदवारों को तीन चरणों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जो निम्न है:-

  • Phase 1- Paper-1 (Objective)
  • Phase 2- Physical Efficiency Test (PET)/ Physical Standard Test (PST) (Only for the post of Havildar)
  • Phase 3- Paper-2 (Descriptive)

SSC MTS 2023 Exam Pattern

एसएससी एमटीएस 2023 की परीक्षा 3 अलग-अलग स्तरों में आयोजित की जाएगी:

  • पेपर-1, पीईटी/पीएसटी (केवल हवलदार के लिए)
  • पेपर-2 (वर्णनात्मक टेस्ट)।
  • पेपर -1 एक ऑनलाइन परीक्षा है जो वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न प्रकार है।
  • पेपर -2 परीक्षा का एक पेन-एंड-पेपर मोड है।
  • पेपर III एक स्किल टेस्ट है जिसे उम्मीदवार की सुविधा के अनुसार लिया जाना चाहिए।

SSC MTS 2023 Paper-1 Exam Pattern

SectionMaximum QuestionsMaximum Marks
Reasoning2525
English Language2525
Numerical Aptitude2525
General Awareness2525
Total100100

SSC MTS Havaldar PET & PST

सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार के पद के लिए पीईटी और पीएसटी निम्न प्रकार से होंगे:-

SSC Havaldar Physical Efficiency Test
ParticularsMaleFemale
Walking1600 meters in 15 minutes1 m in 20 minutes
Cycling8 km in 30 minutes3 km in 25 minutes

 

SSC Havaldar Physical Standard Test
ParticularsMaleFemale
Height157.5 cms152 cms
Chest76 cms (unexpanded)
Weight48 kg

MTS 2023 Paper-2 (Descriptive Exam)

SubjectMax MarksTotal Time
अंग्रेजी या संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल किसी भी भाषा में लघु निबंध/पत्र25 + 2545 minutes (स्क्राइब के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए 60 मिनट)

How To Apply For SSC MTS Bharti 2023

एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन आप निम्न प्रक्रिया के तहत कर सकते हैं:-

  1. सर्वप्रथम आवेदक को कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in को ओपन करना होगा.
  2. ऑफिशियल वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  3. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉग इन करना होगा.
  4. उसके बाद आपको अप्लाई के बटन पर क्लिक करना होगा.
  5. अप्लाई के बटन पर क्लिक करने के बाद एसएससी द्वारा जारी विभिन्न भर्तियों की सूची खुल जाएगी.
  6. जिसमें से आपको SSC MTS Recruitment 2023 के लिंक को क्लिक करना होगा.
  7. अब आप आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे.
  8. यदि आप सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग से संबंध रखते हैं तो ₹100 का आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  9. अंत में फॉर्म सबमिट कर दें.
  10. फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं.

SSC MTS Vacancy 2023 Important Links

C MTS Vacancy 2023 Apply OnlineApply Now
SSC MTS Recruitment Notification PDFNotification Pdf
Official Website Of SSCSSC

0 comments:

Post a Comment